ताजा खबर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल: ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 469 रन पर ऑल आउट
08-Jun-2023 6:51 PM

लंदन, 8 जून। लंदन के ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 469 रन पर ऑल आउट हो गई है.
भारत ने कल टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था और पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 327 रन बनाए थे.
दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद स्टीवन स्मिथ ने शतक पूरा किया लेकिन उसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर मज़बूती से टिक नहीं सका.
दूसरे दिन सुबह मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए चौथा विकेट निकाला.
मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट निकाला.
ट्रेविस हेड ने 163 रन और स्टीवन स्मिथ 121 रन बनाए. (bbc.com/hindi)