राष्ट्रीय

कश्मीर में 'अबाया' विवाद पर छात्रों के विरोध के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने मांगी माफी
09-Jun-2023 12:51 PM
कश्मीर में 'अबाया' विवाद पर छात्रों के विरोध के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने मांगी माफी

(twitter)

श्रीनगर, 9 जून | श्रीनगर में विश्व भारती हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल प्रबंधन द्वारा 'अबाया' (लॉन्ग रोब) न पहनने के निर्देश का कुछ छात्रों द्वारा विरोध किए जाने के बाद माफी मांगी है। प्रिंसिपल ने गुरुवार को एक बयान में कहा, छात्रों और अभिभावकों के साथ बातचीत को गलत तरीके से पेश किया गया है और किसी भी मामले में अगर इससे छात्रों या अभिभावकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं इसके लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं।


बयान में कहा गया है कि स्कूल के प्रधानाचार्य या प्रबंधन द्वारा अबाया पहनने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

यह सभी छात्रों की जानकारी के लिए है कि वे अबाया पहन सकते हैं और कक्षाओं में ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

इससे पहले गुरुवार को कई छात्रों ने कथित तौर पर अबाया पहनकर परिसर में प्रवेश नहीं करने देने को लेकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया था। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news