अंतरराष्ट्रीय
रूसी शहर में ड्रोन हमला, तीन घायल
09-Jun-2023 3:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कीव, नौ जून (एपी) यूक्रेन की सीमा से सटे रूस के वोरोनेज प्रांत में एक ड्रोन एक आवासीय इमारत से जा टकराया, जिससे तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। क्षेत्रीय गवर्नर एलेक्सांद्र गुसेव ने शुक्रवार को रूस की सरकारी मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी।
सरकारी मीडिया ने कुछ तस्वीरें भी प्रकाशित कीं, जिनमें ड्रोन हमले के चलते वोरोनेज की एक बहुमंजिला आवासीय इमारत की खिड़कियां चटकी हुई नजर आ रही हैं और इसके अगले हिस्से को भी नुकसान पहुंचा दिखाई दे रहा है।
सरकारी मीडिया ने इमारत के प्रबंधकों के हवाले से एक खबर प्रकाशित की, जिसमें कहा गया है कि ड्रोन हमले में ‘कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है।’ हालांकि, इस हमले के पीछे किसका हाथ है, फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे