ताजा खबर
अशोक नगर में घर में जा घुसी कार, दो घायल
10-Jun-2023 10:53 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 10 जून । शहर के गुढियारी अशोक नगर इलाके में तेज रफ्तार कार घर में जा घुसी। इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।ठगे यादव नामक बुजुर्ग के घर में यह कार घुसी।शराब के नशे में लत था ड्राइवर,
वेगनआर कार चालक ने टेलर का काम करने वाले युवक और साइकल बनवाने आए ग्राहक को कुचलते हुए घर में जा घुसा।खड़ी बाइक को भी रौंदा।इलाके में मचा हड़कंप मचा हुआ है।दोनो घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है ।
गुढ़ियारी पुलिस पहुंच गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे