ताजा खबर

रायपुर,10 जून 2023। नक्सल मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय में आज बड़ी बैठक होने जा रही है।तेलंगाना आंध्र उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के अधिकारी शामिल होंगे ।इंटरस्टेट कोआर्डिनेशन कमेटी की होगी बैठक।आईबी के एडिशनल डायरेक्टर रित्विक रुद्रा भी पहुंचे ।चारों राज्यों की नक्सल समस्या को लेकर संयुक्त बैठक होगी।अगले कुछ महीने में नक्सलियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन तेज करने की योजना बन सकती है।
इस बैठक में छग से डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी विवेकानंद सिन्हा, आईजी ओपी पाल समेत सीआरपीएफ , बीएसएफ के अधिकारी शामिल होंगे।वही उड़ीसा,तेलंगाना से एसआईबी के एडीजी से डीआईजी स्तर के और आईबीके एडिशनल डायरेक्टर स्तर के अधिकारी इस बैठक में शामिल होने रायपुर पहुंचे है।बैठक में नक्सल मुद्दों समेत नशे के सामानों की तस्करी पर कड़ाई से रोक लगाने पर चर्चा होगी। बैठक 11 बजे से नया पी एच क्यू स्थित एसआईबी मीटिंग हॉल में होगी ।