ताजा खबर

ओडिशा के बालासोर में स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग
10-Jun-2023 12:26 PM
ओडिशा के बालासोर में स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग

ओडिशा में बालासोर के रुपसा रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी की बोगी में आग लगने की खबर सामने आई है.

ईस्ट कोस्ट रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी निहार मोहन्ती ने बीबीसी को कहा की यह घटना आज सुबह की है. हाई टेम्परेचर की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.

शुक्रवार शाम को भी खोरधा के बालूगां स्टेशन पर एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बों में आग लगी थी.

2 जून को ही बालासोर में तीन ट्रेनों के चपेट में आने से भीषण ट्रेन हादसा हुआ था. दुर्घटना में 288 लोगों ने जान गंवाई है.

कैसे हुआ था बालासोर में भीषण रेल हादसा

यह हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मारने की वजह से हुआ था.

रेलवे की तकनीकी भाषा में इसे हेड ऑन कॉलिज़न कहते हैं. ऐसे हादसे आमतौर पर बहुत कम देखने को मिलते हैं.

इस दुर्घटना में कोरोमंडल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इनमें से कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर चले गए थे, ठीक उसी समय दूसरी पटरी से बेंगलुरु से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस गुज़र रही थी.

पटरी से उतरने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के जो डिब्बे दूसरी पटरी पर गए थे वो वहां से गुज़र रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए. इसके साथ ही यह भीषण हादसा हुआ.

यह हादसा रेलवे के साउथ इस्टर्न ज़ोन के खड़गपुर डिवीजन में ब्रॉड गेज नेटवर्क पर हुआ था. (bbc.com/hind)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news