ताजा खबर

पहलवान एशियन गेम्स में हिस्सा लेंगे या नहीं, साक्षी मलिक ने बताया
10-Jun-2023 4:35 PM
पहलवान एशियन गेम्स में हिस्सा लेंगे या नहीं, साक्षी मलिक ने बताया

हरियाणा के सोनीपत में शनिवार को पहलवानों के समर्थन में महापंचायत का आयोजन हुआ है. मौके पर पहलवान साक्षी मलिक ने पत्रकारों से बात करते हुए एशियाई खेलों में हिस्सा लेने के बारे में बताया.

साक्षी मलिक ने कहा, ''एशियन गेम्स तभी खेलेंगे जब ये मामला सुलझ जायेगा. आप लोग नहीं समझ सकते हैं कि हम प्रतिदिन किस मानसिक स्थिति से गुज़र रहे हैं.''

इस साल एशियन गेम्स-2022 का आयोजन चीन के हांगझू में होना है.

सितंबर-अक्टूबर के महीनों में होने वाले इन खेलों को साल 2022 में होना था लेकिन कोरोना के कारण इन खेलों को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था.

महापंचायत में पहलवान बजरंग पूनिया भी शामिल हुए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बजरंग पूनिया ने कहा, ''सरकार के साथ जो बातचीत हम करके आए हैं, उसे हम अपने लोगों के बीच रखेंगे. जो हमारे सपोर्ट में खड़े हैं. चाहे वो खाप पंचायत है, किसान संगठन है या दूसरे संगठन हैं.''

इससे पहले बीते रविवार को भी सोनीपत के मुंडलाना में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए महापंचायत हुई थी.

इस महापंचायत में आरएलडी के नेता जयंत चौधरी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी हिस्सा लिया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news