ताजा खबर

केजरीवाल की आलोचना करते हुए गौतम गंभीर दिल्ली और दुधारू गाय पर क्या बोले
10-Jun-2023 6:57 PM
केजरीवाल की आलोचना करते हुए गौतम गंभीर दिल्ली और दुधारू गाय पर क्या बोले

केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की है.

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए गौतम गंभीर ने सीएम अरविंद केजरीवाल से पिछले नौ सालों का हिसाब मांगा है.

उन्होंने कहा, ''उनसे (अरविंद केजरीवाल) ये सवाल पूछिए कि उन्होंने पिछले नौ सालों में दिल्ली के लिए क्या किया? दिल्ली में पिछले नौ सालों में क्या डेवलपमेंट हुआ है? ऑर्डिनेंस पर पूरे देश में घूमना है उनको और कोई काम नहीं है."

"दिल्ली को उन्होंने एक दुधारू गाय बना दिया है कि दिल्ली से पैसे वसूल करो और बाकी राज्यों में चुनाव लड़ो. इसके अलावा नौ सालों में दिल्ली में कुछ नहीं हुआ है.''

इसके अलावा गंभीर ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल पर भी सवाल उठाया है.

गंभीर ने कहा, ''जिस एजुकेशन क्रांति की बात करते हैं उस एजुकेशन क्रांति के चलते आज तक नौ सालों में कोई डाटा नहीं दिया कि कितने स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल खोले हैं.''

बीते दिनों केंद्र सरकार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) अध्यादेश, 2023 लेकर आई थी.

इसके तहत दिल्ली में सेवा दे रहे 'दानिक्स' कैडर के 'ग्रुप-ए' अधिकारियों के तबादले और उनके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए 'राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण' गठित किया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल का कहना है कि केंद्र सरकार का लाया अध्यादेश पूरी तरह से ग़ैरकानूनी, ग़ैर संवैधानिक और जनतंत्र के ख़िलाफ़ है.

फ़िलहाल केजरीवाल देश की अलग-अलग पार्टियों के नेताओं से मिलकर अध्यादेश के ख़िलाफ़ समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news