ताजा खबर

बारिश में भी चलेगी नक्सल आपरेशन, तीन राज्यों ने केंद्र के साथ बनाई योजना आईबी के एडी भी पहुंचे
10-Jun-2023 7:16 PM
 बारिश में भी चलेगी  नक्सल आपरेशन, तीन राज्यों ने केंद्र के साथ बनाई   योजना  आईबी के एडी भी पहुंचे

रायपुर, 10 जून 2023।नक्सल मामले को लेकर  नए पुलिस मुख्यालय में शनिवार को एक बड़ी बैठक हुई। इसमें तेलंगाना आंध्र उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के अधिकारी शामिल रहे।इंटरस्टेट कोआर्डिनेशन कमेटी की इस बैठक में आईबी के एडिशनल डायरेक्टर रित्विक रुद्रा भी पहुंचे  थे। चारों राज्यों की नक्सल समस्या को लेकर चर्चा हुई। बारिश के अगले कुछ महीनों  में नक्सलियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन तेज करने की योजना पर जोर दिया गया। इसके लिए सुरक्षा विहीन क्षेत्रों में एरिया डॉमिनेशन बढ़ाने,सप्लाई नेटवर्क पर रोक, बेहतर अंतरराज्यीय समन्वय , गुप्तचर सूचनाओं के गिल एंड टेक पर भी चर्चा की गई।  साथ ही नारायणपुर सुकमा, बीजापुर,दंतेवाड़ा से लगे आंध्र- तेलंगाना के कोर एरिया में संयुक्त आपरेशन तेज करने पर भी सहमति बनी । इस बैठक में छग से डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी  विवेकानंद सिन्हा, आईजी ओपी पाल समेत सीआरपीएफ , बीएसएफ के अधिकारी शामिल रहे।वही उड़ीसा,तेलंगाना से एसआईबी के एडीजी से डीआईजी स्तर के अधिकारी बैठक में शामिल होने रायपुर पहुंचे है।बैठक में नक्सल मुद्दों समेत नशे के सामानों की तस्करी पर कड़ाई से रोक लगाने पर चर्चा होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news