ताजा खबर

ओम माथुर 11 से 14 तक लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर
10-Jun-2023 7:18 PM
ओम माथुर 11 से 14 तक लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर

रायपुर ,10 जून 2023। भाजपा प्रदेश प्रभारी  ओम माथुर कल 11 जून से प्रदेश के लोकसभा क्षेत्रों में बैठक करेंगे। कल पहले  रायपुर ग्रामीण विधानसभा में महासम्पर्क अभियान में शामिल होंगे। इसके बाद धरसींवा  के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ उनकी टिफिन बैठक होगी। श्री माथुर भाटापारा में आमसभा और बलौदाबाजार में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

 माथुर 12 जून को महासमुंद  के धमतरी विधानसभा के पुरानी मंडी में लाभार्थी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद राजिम में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद  महासमुंद पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। 13 जून को माथुर  राजनांदगांव में एनएच 53  पर सीआरसी बिल्डिंग का अवलोकन करने के बाद जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता और  वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगे। श्री माथुर मोहला के लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होंगे। इसी दिन डोंगरगांव में  लोकसभास्तरीय आमसभा को संबोधित करेंगे।
श्री माथुर 14 जून को राजधानी के ठाकरे परिसर  में प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news