ताजा खबर
आरके. शारदा विद्या मंदिर पिलानी, आईआईएम के साथ बेस्ट एजुकेशन ब्रांड चुना गया
29-Jun-2023 8:34 PM
रायपुर, 29 जून। भारतीय विद्या भवन आर के शारदा विद्या मंदिर रायपुर को इकोनामिक्स टाइम्स ने बेस्ट एजुकेशन ब्रांड ( बीईबी) के रूप में चुना। इसे बिट्स पिलानी,और आईआईएम इंदौर के साथ संयुक्त रूप से चुना गया। आज हुए कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल अमिताभ घोष बीईबी ट्राफी ग्रहण किया।