ताजा खबर

उत्तराखंड के विकासनगर में दो मुसलमानों के घरों पर हमला, इलाके में तनाव
21-Aug-2023 8:35 AM
उत्तराखंड के विकासनगर में दो मुसलमानों के घरों पर हमला, इलाके में तनाव

ASIF ALI


-आसिफ़ अली

उत्तराखंड के विकासनगर में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया.

विवाद के दौरान अज्ञात भीड़ ने शहर के बीचों बीच स्थित एक कॉलोनी में मुस्लिमों के दो घरों को निशाना बनाया. पुलिस ने इस मामले में 11 नामजद और कई अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज की है.

घरों पर हमले के बाद इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वहां कई पत्रकार मौजूद थे. मीडिया के कैमरों के सामने ही पुलिस को चेतावनी दी गई और कथित तौर पर मुसलमानों को मारने की धमकी भी दी गई.

राज्य में पिछले कुछ दिनों से सांप्रदायिक विवाद की ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. पिछले क़रीब तीन महीने में ये इस तरह की पांचवी घटना है.

उज़रा ज़ैदी नाम की एक महिला ने बताया कि जिस वक्त उनके घर के सामने भीड़ इकट्ठा हुई, उस वक्त उनके पिता और भाई-बहन घर पर नहीं थे. वो कहती हैं कि वो उस वक़्त अपनी माँ, भाभी और छह महीने के बच्चे के साथ घर पर मौजूद थीं.

वो बताती हैं, "अचानक घर के बाहर कुछ लोगों की जय श्रीराम के नारे लगाने की आवाज़ें आई. वे कह रहे थे कि बाहर निकलो आज तुम्हें नहीं छोड़ेंगे."

इसके अलावा कुछ लोगों ने विकासनगर में सड़क के किनारे खड़े मुस्लिमों के फल, सब्ज़ी के ठेलों को भी पलटकर तोड़ दिया.

विकासनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल साह का कहना है कि दो पक्षों के बीच में झगड़ा हुआ था जिसके चलते कुछ युवकों ने सड़क पर जाम लगा दिया था.

पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए हाईवे जाम करने और दो मुसलमानों के घर पर पथराव और तोड़फोड़ करने के मामले में 11 युवकों को नामजद किया है. चालीस से पचास अज्ञात लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट