खेल

एशिया कप शुरू होने से पहले बांग्लादेश टीम को लगा झटका
30-Aug-2023 11:09 AM
एशिया कप शुरू होने से पहले बांग्लादेश टीम को लगा झटका

क्रिकेट एशिया कप आज यानी बुधवार से शुरू हो रहा है.

पहला मैच मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा.

इस बीच बुधवार सुबह ख़बर आई कि बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास एशिया कप में नहीं खेल सकेंगे.

लिट्टन की तबीयत ख़राब है और वो अब भी बुखार से जूझ रहे हैं. इसी कारण से वो श्रीलंका पहला मैच खेलने भी नहीं जा सके हैं.

लिट्टन की जगह अब अनामुल हक बिजॉय को टीम में शामिल किया गया है.

बिजॉय ने 44 वनडे मैचों में 1254 रन बनाए हैं. इसमें तीन शत भी शामिल हैं.

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप का पहला मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news