खेल
एशिया कप क्रिकेट : बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रन से हराया
04-Sep-2023 8:45 AM
.jpg)
एशिया कप क्रिकेट 2023 के ग्रुप-बी के एक रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 80 रनों से करारी शिकस्त दे दी.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 335 रनों का टारगेट दिया था.
जवाब में अफगानिस्तान की टीम 44.3 ओवर में 245 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम ने आखिरी सात विकेट 52 रन बनाने में ही गंवा दिए. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने चार और शोरिफुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए.
इस जीत के साथ बांग्लादेश टीम ने सुपर-4 की रेस में अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं. हालांकि टीम को ग्रुप-बी के आखिरी लीग मुकाबले पर निर्भर रहना होगा, जो श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 5 सितंबर को होगा.