मनोरंजन

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर-2 ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म ने रविवार को शुरुआती रुझानों के मुताबिक करीब 8.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. इसके साथ ही ये दूसरी ऐसी फिल्म हो गई है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये या इससे अधिक की कमाई कर ली है.
फिल्म ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 63.35 करोड़ रुपये कमाए. रिलीज के चौथे शनिवार तक 493.37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.
रविवार के कलेक्शन के शुरुआती रुझान के मुताबिक करीब 8.50 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ही ये फिल्म 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर गई.
फिल्म ‘गदर; एक प्रेम कथा’ की कहानी 1947 के भारत –पाकिस्तान विभाजन पर आधारित थी. वहीं ‘गदर -2’ की कहानी 1971 का युद्ध शुरू होने से पहले की है.‘गदर; एक प्रेम कथा’ भी काफी हिट रही थी. (bbc.com/hindi)