खेल

रोहित शर्मा को नेपाल से मैच जीतने पर भी इस बात का मलाल
05-Sep-2023 1:37 PM
रोहित शर्मा को नेपाल से मैच जीतने पर भी इस बात का मलाल

कप्तान रोहित शर्मा सोमवार को नेपाल के ख़िलाफ़ पहली बार खेल रही भारतीय टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ख़ुश नहीं दिखे.

रोहित शर्मा ने ये माना कि अभी तक एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना बेस्ट नहीं खेला है और टूर्नामेंट के सुपर-4 स्टेज के लिए टीम को सुधार लाने की ज़रूरत है.

पाकिस्तान के साथ भारत का पहला मुक़ाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

इसके बाद सोमवार को नेपाल के साथ भारत ने दूसरा मुक़ाबला डकवर्थ लुईस (डीएलएस) नियम के आधार पर 10 विकेट से जीता.

मैच के बाद प्रजे़ंटेशन के दौरान रोहित शर्मा ने कहा, "हमने अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं खेला है, लेकिन कुछ लड़के कई महीने तक बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं. एक बार हम सुपर फ़ोर में आगे बढ़ेंगे तो फिर इस संतोष के लिए कोई जगह नहीं रहेगी."

रोहित ने टीम की कमियां गिनाते हुए कहा, "पहले मुक़ाबले में दबाव में रहते हुए हार्दिक पंड्या और ईशान (किशन) ने हमें बेहतर स्थिति तक पहुंचाया. आज हमारी गेंदबाज़ी ठीक थी, लेकिन फ़ील्डिंग उम्मीद से नीचे रही."

बारिश की वजह से भारत को 23 ओवर में 145 रन बनाने का लक्ष्य मिला था. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इसे नाबाद रहते हुए पूरा कर लिया.- (bbc.com)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news