खेल

एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल को हराकर आरकेसी ने आईपीएससी टूर्नामेंट जीता
05-Sep-2023 2:50 PM
एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल को हराकर आरकेसी ने आईपीएससी टूर्नामेंट जीता

रायपुर, 5 सितंबर। राजकुमार कॉलेज, रायपुर (सी.जी.) ने आईपीएससी हॉकी टूर्नामेंट, 23 (अंडर - 17 लडक़े) की मेजबानी की 2 सितंबर, 2023. स्कूल हॉकी ग्राउंड नं. में खेले गए फाइनल मैच में. 1, मेज़बान आरकेसी ने एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर को निर्णायक रूप से 9 - 0 गोल से हराया। 

वोल्टेज हॉकी मैच. आरकेसी ने अपनी ताकत दिखाई, जिससे उनकी फिटनेस और ताकत का पता चला टीम और कोच. आरकेसी के लिए स्वीपिंग मैच के दौरान आरकेसी के रोशन सिदार ने 9 में से 5 रन बनाए मेज़बान द्वारा बनाए गए कुल गोल. उन्होंने अपनी जीत की लय के दौरान एक शानदार हैट्रिक भी बनाई।

आरकेसी के जतिन भोय ने 2 गोल किये। लोकेश सिदार एवं अंश बंजारे (पेनल्टी स्ट्रोक) ने 1 रन बनाये आरकेसी के लिए एक-एक गोल कृष्णा तिग्गा (हॉकी कप्तान, आरकेसी) को सर्वश्रेष्ठ हाफ चुना गया। जीत कोशले (आरकेसी) और रक्षित जैन (एमराल्ड हाइट्स) को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का पुरस्कार दिया गया।

ट्रॉफी. जतिन भोय (आरकेसी) को सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड चुना गया। रोशन सिदार (आरकेसी) को सर्वश्रेष्ठ मिला स्कोरर ने 5 गोलों की अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि का पुरस्कार दिया। घटनापूर्ण एवं अन्य मुख्य आकर्षण रोमांचक हॉकी उद्घाटन समारोह सुबह 9:15 बजे मुख्य अतिथि राजा श्री के आगमन के साथ शुरू हुआ। बारम्बा के त्रिबिक्रम चंद्र देब, अध्यक्ष, प्रबंध समिति, राजकुमार कॉलेज। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news