राष्ट्रीय

अभिषेक बनर्जी के ईडी कार्यालय में पूछताछ को लेकर कड़ी सुरक्षा
13-Sep-2023 1:23 PM
अभिषेक बनर्जी के ईडी कार्यालय में पूछताछ को लेकर कड़ी सुरक्षा

कोलकाता, 13 सितंबर । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता के साल्ट लेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स को बुधवार सुबह से ही कड़ी सुरक्षा घेरे में ले लिया। तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी को पश्चिम बंगाल में स्कूल में नौकरी के लिए कैश के मामले में पूछताछ के लिए पेश होना है।

सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में एक विशाल पुलिस दल तैनात किया गया है।

सीजीओ कॉम्प्लेक्स के भीतर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अतिरिक्त केंद्रीय सशस्त्र बल कर्मियों को वहां तैनात किया गया है।

अधिकारी सीजीओ कॉम्प्लेक्स के भीतर प्रवेश पर भी सख्ती बरत रहे हैं और किसी को भी बिना पहचान पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं है।

मंगलवार शाम को पश्चिम बंगाल के सिंचाई एवं जलमार्ग विभाग मंत्री पार्थ भौमिक ने नई दिल्ली में विपक्षी दल 'इंडिया' गठबंधन की पहली समन्वय समिति की बैठक में शामिल होने के बजाय बनर्जी के ईडी कार्यालय जाने का संकेत दिया था।

मंगलवार को, ईडी ने कलकत्ता हाई कोर्ट से कहा कि वो इस मामले में केंद्रीय एजेंसी की जांच से उनका नाम हटाने की याचिका पर अंतिम फैसला आने तक बनर्जी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करेगा।

मामले में अंतिम सुनवाई 19 सितंबर को न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की एकल-न्यायाधीश पीठ द्वारा निर्धारित की गई है। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news