राष्ट्रीय

कर्नाटक में शराबी बेटे ने कुल्हाड़ी से की अपनी मां की हत्या
13-Sep-2023 1:34 PM
कर्नाटक में शराबी बेटे ने कुल्हाड़ी से की अपनी मां की हत्या

बीदर (कर्नाटक), 13 सितंबर । कर्नाटक के बीदर जिले में एक 55 वर्षीय महिला की उसके शराबी बेटे ने हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

घटना बीदर शहर के चेट्टी गली में हुई। मृतका की पहचान शकुंतला राजकुमार शिंदे के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी दीपक फरार हो गया और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

आरोपी दीपक शराब के लिए पैसे की मांग को लेकर आए दिन अपनी मां से झगड़ा करता था। मंगलवार को जब उसने दोबारा पैसे मांगे तो उसकी मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिससे दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

गुस्से में आकर शख्स ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और भाग गया।

परिजन महिला को अस्पताल ले गए जहां आज सुबह उसने दम तोड़ दिया।

हुमनाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। (आईएएनएस)। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news