राष्ट्रीय

उप्र : पिकअप वैन और डम्पर के बीच जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौत, नौ जख्मी
14-Sep-2023 1:37 PM
उप्र : पिकअप वैन और डम्पर के बीच जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौत, नौ जख्मी

कानपुर (उप्र), 13 सितंबर कानपुर जिले के बिधनू क्षेत्र में बुधवार को एक पिकअप वैन और डम्पर के बीच भीषण टक्कर में दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गयी तथा नौ अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र में अफजलपुर मोड़ पर कानपुर से घाटमपुर की तरफ जा रही पिकअप वैन और सामने से आ रहे डम्पर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में वैन सवार सादिक (55), उसकी पत्नी शहनाज (45) के अलावा हाजरा (42) और गोलू (4) की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में नौ अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ की हालत नाजुक बताई गई है।

अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) अंकिता शर्मा ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि 11 लोगों को लेकर घाटमपुर जा रही पिकअप वैन के चालक ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की और इसी दौरान सामने से आ रहे एक डम्पर से उसकी टक्कर हो गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि डम्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका वाहन भी जब्त कर लिया गया है। (भाषा) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news