अंतरराष्ट्रीय

थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली
15-Sep-2023 12:39 PM
थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

सिंगापुर, 15 सितंबर । थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के राष्ट्रपति भवन इस्ताना में देश के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

उद्घाटन भाषण में, थरमन ने गुरुवार शाम को कहा कि वह चुने जाने पर सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहे हैं और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने अधिक समावेशी समाज के निर्माण और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सिंगापुर की साझेदारी को गहरा करने पर भी जोर दिया।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर थरमन को बधाई दी और उन्हें सरकार का पूरा समर्थन देने का वादा किया।

कुल वोटों का 70.4 प्रतिशत हासिल करने के बाद थर्मन को राष्ट्रपति चुना गया। वह सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री और उपप्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news