राष्ट्रीय

कर्नाटक बीजेपी टिकट घोटाला: पूछताछ के दौरान महिला हिंदू कार्यकर्ता बेहोश
15-Sep-2023 12:51 PM
कर्नाटक बीजेपी टिकट घोटाला: पूछताछ के दौरान महिला हिंदू कार्यकर्ता बेहोश

बेंगलुरु, 15 सितंबर । विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा का टिकट दिलाने का वादा कर एक व्यवसायी से पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार हिंदू कार्यकर्ता चैत्र कुंडपुरा शुक्रवार को सिटी सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) कार्यालय में पूछताछ के दौरान बेहोश हो गईं।

आरोपी को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूत्रों ने बताया कि चैत्रा को सुबह महिला पुनर्वास केंद्र से सीसीबी कार्यालय लाया गया। जूनियर अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे थे और एसीपी रीना सुवर्णा को उससे कुछ ही देर में पूछताछ करनी थी, तभी यह घटना घटी।

 उनसे पूछताछ का यह तीसरा दिन था. पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि चैत्रा मिर्गी से पीड़ित है। सूत्रों ने यह भी कहा कि चैत्रा ने सीसीबी कार्यालय में आत्महत्या का प्रयास किया।

सीसीबी स्पेशल विंग की ओर से अभी आधिकारिक बयान नहीं द‍िया गया है।  चैत्रा का आईसीयू में इलाज चल रहा है।

इस बीच, मामले के एक अन्य आरोपी, विजयनगर जिले के हुविनाहाडागली में हिरेहादागली मठ के अभिनव हलश्री ने गुरुवार को अदालत के समक्ष एक याचिका दायर की है। कुंडापुरा की गिरफ्तारी के बाद से हलस्री फरार है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

याचिका बेंगलुरु में 57 सीसीएच अदालत के समक्ष दायर की गई है और अदालत शनिवार को याचिका पर सुनवाई करेगी। सूत्रों ने बताया कि हलस्री के भाजपा और आरएसएस के कई प्रमुख नेताओं से संबंध हैं।

चैत्रा कुंडापुरा के इस बयान के बाद कि इस घोटाले में बड़ी हस्तियां शामिल हैं, मामले में सनसनीखेज मोड़ आ गया है।

बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने चैत्र कुंडपुरा से दूरी बना ली है। पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि भाजपा और कुंडापुरा की गिरफ्तारी के बीच कोई संबंध नहीं है।

बोम्मई ने कहा,“चैत्र कुंडपुरा मामले से कोई संबंध नहीं है। मामले की व्यापक जांच होनी चाहिए, जो भी इसमें शामिल हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।”

स्थानीय पार्टी नेताओं के कड़े विरोध के बावजूद बीजेपी ने कर्नाटक के पिछले विधानसभा चुनाव में 72 नए चेहरों को टिकट दिया था। पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर, पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी और पूर्व मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा को टिकट नहीं दिया गया और विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news