अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने कहा है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति अगले सप्ताह व्हाइट हाउस आने वाले हैं.
शुक्रवार हुई एक प्रेस वार्ता में सुलिवन ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन गुरुवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की का स्वागत करेंगे.
उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की ये तीसरी मुलाक़ात होगी.
उन्होंने कहा, "ये बैठक ऐसे वक्त हो रही है जब रूस यूक्रेन में हो रही लड़ाई के लिए उत्तर कोरिया जैसे मुल्कों की मदद तलाश कर रहा है, उसके ख़िलाफ़ यूक्रेनी सेना की जवाबी कार्रवाई आगे बढ़ रही है और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन अगले सप्ताह हमारे कई सहयोगियों और यूरोप के हमारे सहयोगियों के साथ एक बैठक आयोजित कर रहे हैं."
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन युद्ध को लेकर उनका नज़रिया समझेंगे और आज़ादी और संप्रभुता के लिए यूक्रेन के संघर्ष के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराना चाहते हैं.
यूक्रेन के लिए सैन्य सहयोग से जुड़े एक सवाल के जवाब में जेक सुलिवन ने कहा कि इस मुलाक़ात के दौरान अमेरिका यूक्रेन के लिए और हथियारों के पैकेज की घोषणा कर सकता है.(bbc.com/hindi)