खेल
जय शाह ने एशिया कप को लेकर किया ये बड़ा एलान
17-Sep-2023 7:17 PM

बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने क्रिकेट के 'अनसंग हीरोज' के लिए ईनाम की घोषणा की है.
जय शाह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट ने एशिया कप 2023 के दौरान पिच और ग्राउंड पर काम करने वाले वर्कर्स को पचास हज़ार डॉलर यानी क़रीब 41 लाख रुपये नकद देने की योजना बनाई है.
जय शाह ने लिखा, ''उनकी अटूट प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत ने एशिया कप 2023 को एक कभी न भूल सकने वाला इवेंट बना दिया. पिच की उत्कृष्टता से लेकर हरे-भरे आउटफील्ड तक, उन्होंने सुनिश्चित किया कि रोमांचक क्रिकेट एक्शन के लिए मंच तैयार हो.''
जय शाह ने लिखा, ''ये नकद राशि क्रिकेट की सफलता में इन व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाती है. आइए उनकी महान सेवाओं का जश्न मनाएं और उनका सम्मान करें!''(bbc.com/hindi)