खेल
एशिया कप के फ़ाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं पाए.
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने मैच में छह विकेट झटके. सिराज ने महज 16 गेंदों में पांच श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया था.
साथ ही सिराज ने एक ओवर में चार विकेट भी झटके.
भारतीय गेंदबाज़ों के इस 'तूफान' के आगे श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में महज 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
श्रीलंका की पारी ख़त्म होने के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा, ''ये एक सपने की तरह है. पिछली बार श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैंने चार विकेट लिए थे पर पांचवां नहीं ले सका था. तब मुझे एहसास हुआ था कि जो आपके नसीब में होता है, आपको वही मिलता है.''
सिराज बोले, ''आज मेरी किस्मत में ये था, तो मुझे मिल गया. मुझे पहले के मैचों में इतना स्विंग नहीं मिला जितना आज मिला था. मैं बल्लेबाजों को खेलने देना चाहता था. ये बहुत ही संतोषजनक है कि मुझे आउटस्विंगर्स के साथ विकेट मिले क्योंकि आमतौर पर मुझे ऐसी स्थिति में विकेट नहीं मिलते.'' (bbc.com/hindi)