ताजा खबर
रायपुर, 18 सितंबर। रामकुमार यादव को सीएम की क्लीन चिट मिलने के बाद भाजपा ने आज कांग्रेस के एक और विधायक का विधायक का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने इसे पोस्ट करते हुए कहा है कि रिश्वतखोरी करते, घोटाला करते, अवैध वसूली करते अगर किसी भी नेता विधायक की कोई खबर सामने आए तो समझ जाइएगा कि नेता #कांग्रेसी हैं। पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा की इस खबर ने ये भी तय कर दिया है कि इनकी इस #रिश्वतखोरी हरकत से अब इन्हें टिकट जरूर मिलेगा। जनता भी सब देख रही है, जितनी रिश्वत मांगनी है मांग लो कांग्रेसियों, लेकिन चुनाव में वोट मांगोगे तो हार मिलेगी।
अजय ने पीएमओ, अमित शाह, ओम माथुर और नितिन नवीन को भी टैग कर सूचित किया है। अजय इस पर 1.30 एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता में और भी खुलासा करेंगे।
रिश्वतखोरी करते, घोटाला करते, अवैध वसूली करते अगर किसी भी नेता विधायक की कोई खबर सामने आए तो समझ जाइएगा कि नेता #कांग्रेसी हैं। पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा की इस खबर ने ये भी तय कर दिया है कि इनकी इस #रिश्वतखोरी हरकत से अब इन्हें टिकट जरूर मिलेगा। जनता भी सब देख रही… pic.twitter.com/11qIJ1bI9Z
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) September 13, 2023