अंतरराष्ट्रीय

भारतीय-अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामास्वामी ने कहा, 'लोग मेरे प्रगति से नाराज़'
18-Sep-2023 12:37 PM
भारतीय-अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामास्वामी ने कहा, 'लोग मेरे प्रगति से नाराज़'

वाशिंगटन, 18 सितंबर । भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने सर्वेक्षणों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 38 वर्षीय व्यक्ति की बढ़त से लोग नाराज हैं। उन्‍होंने कहा कि लोगों का मानना है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए बहुत छोटे हैं।

यह टिप्पणी फॉक्स न्यूज पोल के बाद आई है, जिसमें दिखाया गया है कि अगस्त के बाद से रामास्वामी के प्रतिकूल विचारों में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जब वह पहली रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की बहस में  मंच पर आए थे, जहां प्रतिद्वंद्वियों क्रिस क्रिस्टी और निक्की हेली ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी।

'फॉक्स न्यूज संडे' में उपस्थित होकर, उन्होंने मेजबान शैनन ब्रीम से कहा, "जब से मैंने दूसरी बहस में अच्छा प्रदर्शन किया है, तब से तीव्र आलोचना का सामना कर रहे हैं।" 

उन्होंने कहा, "हकीकत यह है कि बहुत से लोग मेरे उत्थान से नाराज़ हैं और मानते हैं कि 38 साल का व्यक्ति अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए बहुत छोटा है।"

अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति का हवाला देते हुए, रामास्वामी ने कहा, "थॉमस जेफरसन 33 साल के थे, जब उन्होंने अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा लिखी थी।"

उधर, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बढ़त बनाए हुए हैं। रामास्वामी अधिकांश सर्वेक्षणों में फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

पहली बहस के बाद हुए सर्वेक्षणों से पता चला कि 504 उत्तरदाताओं में से 28 प्रतिशत ने कहा कि रामास्वामी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।

बहस के बाद, आत्मविश्वास से भरे रामास्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि दौड़ में केवल दो उम्मीदवार बचे रहेंगे, जो वह और ट्रम्प होंगे।

फॉक्स न्यूज के अनुसार, गूूूगल पर वह  सबसे अधिक खोजे जाने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं, उनके बाद प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली हैं।

एक टिप्पणीकार के यह कहने पर कि अमेरिकियों को रामास्वामी "कष्टप्रद" लगते हैं, बायोटेक उद्यमी इस बात पर जोर देते हैं कि उनका अभियान सफलता की राह पर है

उन्होंने फॉक्स न्यूज को बताया, "हम 0.0 फीसदी से वहां तक आ गए जहां हम अभी हैं।" "मुझे लगता है कि हम यह चुनाव जीतने की राह पर हैं।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news