ताजा खबर
नई दिल्ली, 18 सितंबर। आने वाले वक्त में होने वाले विधानसभा और लोकसभा में बीजेपी से निपटने को लेकर तेलंगाना में हुई कांग्रेस के कार्यसमिति की बैठक में एकता और अनुशासन पर चर्चा हुई।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को पीएम मोदी की तारीफ करने के लिए मांफी मांगनी पड़ी।
द हिंदू में छपी एक खबर के अनुसार, टीएस सिंहदेव कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य के तौर पर बैठक में शामिल हुए थे। उन्होंने बैठक में शामिल अपने अन्य सहयागियों से कहा कि वो अपने बयान के लिए सभी से माफ़ी चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि अपने बयान के लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा के टोकने पर पहले ही उनसे मांफ़ी मांग ली है, जिसके बाद उन्होंने अब कार्यसमिति के दूसरे सदस्यों से माफ़ी मांगी है।
अख़बार के अनुसार बैठक में मौजूद एक नेता ने कहा, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने उनसे कहा कि अभी उन्हें पछतावा हो सकता है, लेकिन जो नुक़सान होना था वो हो चुका है। एक उपमुख्यमंत्री और पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य के रूप में लोग उनकी बातों को गंभीरता से लेंगे।
साथ ही बैठक में खडग़े ने सिंहदेव से जुड़ी घटना का उदाहरण देते हुए को दूसरों को सतर्क रहने की सलाह दी।
ये मामला गुरुवार का है, जब रायगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा की थी।
इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में टीएस सिंहदेव शामिल थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ को बहुत सारी चीजें देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया था।
उन्होंने कहा था, हमने हमेशा केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में काम किया है और मैं यह कहने से नहीं चूकना चाहता कि मेरे अनुभव में मुझे कोई भेदभाव महसूस नहीं हुआ राज्य में, जब हमने केंद्र सरकार से कुछ मांगा तो केंद्र ने कभी भी मदद से इनकार नहीं किया। मेरा मानना है कि आगे चलकर, राज्य सरकार और केंद्र सरकार सभी क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगी और देश और राज्य को आगे ले जाएंगी।
इससे पहले पार्टी ने इस बयान को ये कहकर दरकिनार कर दिया था कि सिंहदेव केवल प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे।
पूर्व वित्त मंत्री रहे पी चिदंम्बरम ने कहा था, सिंहदेव राजनीति को बीच में लाए बिना, प्रोटोकॉल के तहत अपनी भूमिका निभा रहे थे। वो जिस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे उसमें केंद्र और राज्य सरकार को योजनाएं लॉन्च करनी थीं। इस तरह के कार्यक्रम में ये ज़रूरी था कि वो बीच में राजनीति न करें।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि टीएस सिंहदेव प्रधानमंत्री की तरह नहीं हैं जो हर सरकारी कार्यक्रम में दूसरे पर आरोप लगाएं, उन्होंने सरकारी कार्यक्रम में पीएम की आलोचना नहीं की। (bbc.com/hindi)