ताजा खबर

देखें VIDEOS : परिवर्तन यात्रा-सभा में नहीं जुटी भीड़, जिला पदाधिकारियों पर भडक़े अतिथि
18-Sep-2023 3:18 PM
देखें VIDEOS : परिवर्तन यात्रा-सभा में नहीं जुटी भीड़, जिला पदाधिकारियों पर भडक़े अतिथि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,18 सितंबर। छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन के आह्वान पर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा रविवार की शाम को जब संभाग मुख्यालय अंबिकापुर पहुंची तो परिवर्तन यात्रा बेरौनक दिखी। आलम यह था कि बीटीआई ग्राउंड में आयोजित सभा में मुश्किल से 100 लोग भी नहीं जुट सके। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवं पूर्व राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम सभा में मुश्किल से 40-50 लोगों सहित खाली कुर्सियों को संबोधित करते रहे।

सूत्रों की माने तो भीड़ नहीं जुटने पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल व पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने सरगुजा भाजपा के पदाधिकारी के सामने जमकर नाराजगी भी जताई है। अंबिकापुर में आयोजित सभा में भीड़ नहीं जुटना शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। शहर के कुछ बुद्धिजीवी लोगों का कहना था कि भाजपा अंबिकापुर विधानसभा में जानबूझकर वॉक ओवर देना चाहती है इसलिए यहां के कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं रूची नहीं है, यदि भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ही जुट जाते तो स्थिति सम्मानजनक रहती।

शहर में इस तरह की चर्चा को लेकर यात्रा की अगुवाई कर रहे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवं पूर्व राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि निर्धारित समय से यात्रा तीन-चार घंटे लेट पहुंची इसलिए सभा में भीड़ नहीं जुट पाई,वाकवार देने जैसी कोई बात नहीं है।

ऐसे में कैसे भाजपा सरगुजा के 3 सीटों पर कर पाएगी कब्जा
परिवर्तन यात्रा 2 की शुरुआत जशपुर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में शुरू हुई थी। परिवर्तन यात्रा जशपुर से सरगुजा की सरहद पर जैसे ही पहुंची उत्साह काफी कम देखने को मिला,सीतापुर विधानसभा में भी भीड़ जितना जुटना था उतना नहीं जुट पाया और अंबिकापुर विधानसभा आते-आते पूरी तरह शून्य के करीब हो गया। परिवर्तन यात्रा जिस उद्देश्य से निकाली गई है, और जिस प्रकार का उत्साह सरगुजा में देखने को मिला, ऐसे में भाजपा सरगुजा के तीनों सीटों पर कैसे फतह कर पाएगी।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news