खेल

कुरुद, 18 सितंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परखंदा के 20 छात्रों का चयन राज्य नेटबॉल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु हुआ है। शाला परिवार ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
कुरुद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परखंदा में स्थित शासकीय विधालय के प्राचार्य हीराराम साहू, व्यायाम शिक्षक गोपाल साहू ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता धमतरी में 21 से 24 सितम्बर तक आयोजित होगी। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परखंदा के 19 आयु वर्ग में झरना साहू, टोमेश्वरी निषाद, विकाश कुमार, सागर साहू, करण साहू, गुलशन भाग लेंगे। 17 आयु वर्ग में श्रुति साहू, पायल यादव, तुलेश्वरी निषाद, देवकुमारी साहू, आशीष, तुकेश कुमार, तुषार निषाद 14 वर्ष केटेगरी में योगिता निषाद, लक्ष्मी, तृषा साहू, हर्ष कुमार, तोमेन्द्र निषाद, हेमंत, मानव कुमार का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है।