ताजा खबर

एक माह पहले 3.50 लाख के जेवरात की सेंधमारी करने वाले दो गिरफ्तार
18-Sep-2023 9:10 PM
एक माह पहले 3.50 लाख के जेवरात की सेंधमारी करने वाले दो गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर।
एक माह पहले सूने मकान से लाखों रूपए के जेवरात चोरी करने वाले 2 युवक गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों से 3.50 लाख  सोने चांदी के जेवरात और बर्तन जब्त  किया गया है।

रावतपुरा कालोनी फेस -2 निवासी मेघा चौबे ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था। वह डगनियां बिजली हेड आफिस के कॉल सेंटर में काम करती है। 16 अगस्त को शाम 07.30 बजे  वह  अपने परिवार के साथ भिलाई चली गई थी। 18 की सुबह 11.00 बजे वापस आई तो अपने घर के गेट का ताला खोलकर अंदर गई तो देखी कि घर के अंदर के मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ था।अंदर जाकर देखा तो रूम में रखी आलमारी का ताला टूटा  था। आलमारी का सामान नीचे जमीन पर बिखरा पडा था एवं  लॉकर में रखे जेवरात एवं बर्तन नहीं थे। इस पर रिपोर्ट दर्ज पुलिस घटना स्थल का मुआयना कर आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज देखने के साथ मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान तेलीबांधा जय जवान चौक निवासी अभय मिर्चे के संबंध में जानकारी मिलने पर उसे पकड़ा। पूछताछ में अभय मिर्चे ने अपने साथी राहुल साहू उर्फ बबलू दुग्गल भवन के सामने के साथ मिलकर चोरी स्वीकारी। दोनों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी के जेवरात एवं बर्तन कुल कीमत 3.50 लाख  रूपये जप्त किया गया।


अन्य पोस्ट