ताजा खबर

मंत्रिमंडल ने महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी : केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल
18-Sep-2023 11:03 PM
मंत्रिमंडल ने महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी : केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल

नयी दिल्ली, 18 सितंबर । केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने सोमवार को कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी है।


मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सिर्फ (नरेन्द्र) मोदी सरकार के पास महिला आरक्षण की मांग को पूरा करने का नैतिक साहस है, जो मंत्रिमंडल की मंजूरी से साबित हो गया है। नरेन्द्र मोदी जी को बधाई और मोदी सरकार को बधाई।’’

पटेल, केन्द्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री हैं।

संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन की बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आज शाम बैठक हुई।

करीब 90 मिनट तक चली मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की। (भाषा)


अन्य पोस्ट