कारोबार

मैग्नेटो मॉल में मिलेट्स कार्निवल को मिले पंख
19-Sep-2023 5:10 PM
मैग्नेटो मॉल में मिलेट्स कार्निवल को मिले पंख

  रेसेपी, उत्पादों और स्वास्थ्य लाभ पर मिली जागरूकता  
इम्युनोमिलेट, एग्रीविजन एवं नरिशमी का आयोजन

रायपुर, 19 सितंबर। मैग्नेटो द मॉल में इम्युनोमिलेट, एग्रीविजन एवं नौरीश्मी छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मिलेट कुकिंग कंपटीशन व पोस्टर मेकिंग कंपटीशन किया गया इसमें विजेताओं को रविवार को अजीत कुकरेजा  ,डॉक्टर पाठक ,डॉक्टर श्वेता छाबड़ा ,कविता देव एवं सुनीता चन्सोरिया ने सम्मानित किया। 

इस कार्यक्रम में दुर्गा कॉलेज की सुनीता चंसोरिया व सुधीर सुल्तानिया रोटरी क्लब् अटाली बोंज़ेलो एग्रीविजऩ रॉयल ग़बत और दुर्गा कॉलेज शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजक डॉ श्वेता छाबड़ा नौरिश मी की फाउंडर व कविता देव इम्यूनोमिलेट्स बताया कि विभिन्न प्रकार के मिल्लेट्स रेसिपी और मिल्लेट्स के प्रोडक्ट है। यहाँ पोस्टर और कुकिंग प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। 

पोस्टर कंपीटिशन में दुर्गा कॉलेज कोपल वाणी , समर्पण संस्था एग्रीविजऩ कॉलेज ने हिस्सा लिया ,मिल्लेट्स पर रंगोली भी बनाए गए। कुकिंग कंपीटिशन में कई महिलाओं ने हिस्सा लिया इस कार्निवल में नौरिश मी इम्यूनोमिलेट्स डिवाइनअर्थ एवं नेचरलाइट के प्रॉडक्ट्स भी रखे गये है। 

डॉक्टर श्वेता छाबड़ा आहार विषेशझ ने बताया कि मिलेट्स में विटामिन बी12 फाइबर प्रोटीन और कैल्शियम होता है। मिल्लेट में कई वैरायटी होती है यह जानना आवश्यक है किसको कौन सा मिलेट है कितनी मात्रा में और कैसे खाना चाहिए तभी मिलेट सुपरफूड जैसा काम करेगा मिलेट इमयूनिटी को बुस्ट करने में तथा लाइफ स्टाइल से होने वाली बीमारियां से बचाने में भी काम करती है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news