अंतरराष्ट्रीय
तुर्की के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया
20-Sep-2023 10:53 AM

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया.
अर्दोआन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा 78वें सत्र में दुनिया भर के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, “दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और समृद्धि लाने के लिए कश्मीर में शांति बहाल करनी होगी. ये शांति भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत और सहयोग के ज़रिए ही स्थापित होगी.”
“इस दिशा में उठाए गए क़दमों को तुर्की का समर्थन मिलता रहेगा. ”
बीते साल भी अर्दोआन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कुछ ऐसा ही बयान दिया था.
उन्होंने कहा था कि आज़ादी के 75 साल बाद भी भारत-पाकिस्तान के बीच शांति और सहयोग स्थापित नहीं हो सका है. हम चाहते हैं कि कश्मीर में स्थायी शांति और समृद्धि स्थापित हो.(bbc.com/hindi)