खेल

कोरबा में आयोजित हुई 23 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता
20-Sep-2023 7:49 PM
कोरबा में आयोजित हुई 23 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 20 सितम्बर। छत्तीसगढ़ शासन और शिक्षा विभाग द्वारा 23 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें पूरे राज्य के सभी जिलों के स्कूलों में तरह तरह के खेल आयोजित किए गए थे। जिसमें उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था। इस स्कूल गेम सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के निजी एवं सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया था।

इस प्रतियोगिता में कराते खेल भी शामिल था जिसमें जिला मुख्यालय सारंगढ़ से निजी संस्थान अशोका पब्लिक स्कूल की छात्रा कुमारी सोनिया चौहान ने अपने स्कूल के लिए खेलते हुए कराते गेम में गोल्ड मेडल हासिल किया जिसके बाद उनका चयन स्टेट लेवल के लिए हुआ था। जिसका आयोजन राज्य के कोरबा जिले के राजीव गांधी ऑडिटोरियम में हुआ था।

कोरबा में आयोजित 23 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में सारंगढ़ की फाईटर सोनिया चौहान ने कराते खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्कूल सहित राज्य और सारंगढ़ जिले का मान बढ़ाया। सोनिया सारंगढ़ बिलाईगढ़ से कराते में ब्लॉक, जिला, संभाग और स्टेट लेवल में जीत हासिल कर नेशनल के लिए चयनित होने वाली एकमात्र छात्रा है। जो जिला मुख्यालय सारंगढ़ के लिए बहुत ही गर्व की बात है।

सोनिया के पिता विजय चौहान ने सोनिया की जीत पर खुशी जताई और कहा कि इस जीत के पीछे इनके कोच दीपक दास एवं छत्तीसगढ़ प्रमुख खेत्रो महानंद, उपप्रमुख आदिल खान, फिजा मैम व काजी सर का बहुत बड़ा योगदान था, साथ ही खेल टीचर ठेठवार सर, फकीरा यादव व प्रमोद सर का योगदान है।

सोनिया की माता आरती चौहान ने बताया कि सोनिया के पापा भी कराते खिलाड़ी रहे हैं और वो कुछ खास नहीं कर पाए इसलिए उनका सपना था कि वो अपने बच्चों को इस क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसी का नतीजा है कि आज हमारी बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार के साथ स्कूल सहित जिले और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है। इस उपलब्धि से हम सभी बहुत खुश हैं।

सोनिया को गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल के लिए चयनित होने के लिए विद्यालय संचालन समिति के राजेश अग्रवाल, संजय पाण्डेय, प्राचार्य जे. मिश्रा सहित क्षेत्र की विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news