कारोबार
नाकोड़ा इस्पात लिमिटेड व काश फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर
21-Sep-2023 4:45 PM

रायपुर, 21 सितंबर। कोई अपना सा हो फाउंडेशन ने शनिवार को श्री नाकोड़ा इस्पात लिमिटेड, मोवा के कॉर्पोरेट ऑफिस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
नाकोड़ा टीएमटी के अधिकारी नियमित रूप से ऐसे सामाजिक सेवा के कार्य का आयोजन करते रहते हैं। रक्तदान शिविर थैलेसीमिया या सिकलिंग के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था, जिन्हें हर 15 दिन में रक्त की आवश्यकता होती है।
यहां बच्चों के लिए शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्तदान संस्था के माध्यम से श्री नाकोड़ा इस्पात ली के निदेशक श्री सुरेंद्र गोयल का विशेष सहयोग रहा। श्री सुरेन्द्र गोयल ने इस बीमारी के बचाव के उपाय के बारे में भी लोगों को जानकारी दी।