मनोरंजन
शादी के लिए उदयपुर रवाना हुए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा
22-Sep-2023 12:52 PM

नई दिल्ली, 22 सितंबर । राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा अपनी शादी की रस्मों के लिए शुक्रवार सुबह उदयपुर के लिए रवाना हुए।
परिणीति एयरलाइन स्टाफ के साथ रेड कलर के कैजुअल ड्रेस में नजर आई। वहीं राघव ने ब्लैक पोलो टी-शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई थी और स्मार्ट डार्क शेड्स लगाए हुए थे।
उनके साथ पंजाब पुलिस के सुरक्षाकर्मी भी थे और उनके माता-पिता कुछ दूरी पर उनके पीछे चल रहे थे।
परिणीति और राघव दोनों ने फैंस का अभिवादन किया, जो इस सप्ताह की शुरुआत में मेहंदी समारोह के दौरान पंडारा रोड पर राघव के सांसद के आवास के बाहर कपल की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे थे। (आईएएनएस)