खेल

क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का एलान, किसे मिली जगह, कौन बाहर?
22-Sep-2023 8:26 PM
क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का एलान, किसे मिली जगह, कौन बाहर?

क्रिकेट वर्ल्डकप पांच अक्तूबर से शुरू हो रहा है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने वर्ल्डकप के लिए टीम का एलान कर दिया है.

एशिया कप में मैच के दौरान चोटिल हुए नसीम शाह की जगह हसन अली को टीम में जगह दी गई है.

पीसीबी ने बताया है कि नसीम शाह तीन से चार महीने में ठीक होने की उम्मीद है.

टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक़ ने कहा, ''वर्ल्डकप किसी भी क्रिकेटर की ज़िंदगी का सबसे ख़ास इवेंट होता है. अपने शानदार खेल के दम पर टीम में जगह बनाने वाले सभी खिलाड़ियों को मुबारकबाद. बीते कुछ सालों में टीन में शानदार खेल दिखाया है. इसी वजह से हमने इस टीम पर भरोसा जताया है.''

पाकिस्तान की टीम में कौन-कौन?

बाबर आज़म (कप्तान)

शादाब ख़ान (उप-कप्तान)

अब्दुल्लाह शफ़ीक़

फख़र ज़मान

हारिस राउफ

हसन अली

इफ्तिख़ार अहमद

इमाम-उल-हक़

मोहम्मद नवाज़

मोहम्मद रिज़वान (विकेट कीपर)

मोहम्मद वसीम

सलमान अली आग़ा

सऊद शकील

शाहीन शाह आफ़रीदी

ओसामा मीर

पाकिस्तान छह अक्तूबर पर अपना पहला मैच नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ खेलेगी.

इससे पहले 29 सितंबर को न्यूज़ीलैंड और तीन अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ पाकिस्तान की टीम में वॉर्मअप मैच भी खेलेगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट