कारोबार

रायपुर, 23 सितम्बर। छत्तीसगढ़ शासन का संस्कृति विभाग, छ.ग. सिन्धी अकादमी और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान मिलकर राजधानी में रूहानी सिन्धी सम्मेलन आयोजित करने जा रहे हैं। यह सम्मेलन गुरूवार, 28 सितम्बर को शाम 6 बजे विधानसभा मार्ग स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
रूहानी सिन्धी सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारी जयन्ती कृपलानी दीदी लन्दन से रायपुर आ रही हैं। उनके अलावा मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शामिल होंगे। सम्मेलन में शदाणी दरबार रायपुर के पीठाधीश साईं युधिष्ठिर लाल, झूलेलाल धाम चकरभाठा के पीठाधीश साईं लालदास, छ.ग. सिन्धी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी, छ.ग. पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरानी, चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी आदि भाग लेंगे। अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी करेंगी।
रूहानी सिन्धी सम्मेलन में लोगों के मनोरंजन के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर देश-विदेश में लोकप्रिय सिन्धी गायक जतिन उदासी का गायन होगा। साथ ही रायपुर के बाल कलाकारों द्वारा सिन्धियों का अमर बलिदान नामक नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत किया जाएगा।
रूहानी सम्मेलन के पश्चात शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में 29 सितम्बर से सुबह एवं शाम को 7 से 8.30 बजे बजे नि:शुल्क सात दिवसीय राजयोग एवं तनाव मुक्ति शिविर होगा।