अंतरराष्ट्रीय
उत्तरी मैक्सिको में दो निजी विमानों की टक्कर के बाद पांच लोगों की मौत
26-Sep-2023 11:00 AM

मैक्सिको सिटी, 26 सितंबर। मैक्सिको के उत्तरी राज्य डुरांगो में दो निजी विमानों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दुर्घटना सोमवार सुबह पश्चिमी डुरांगो के ला गैलानसिटा शहर में एक छोटी हवाई पट्टी पर हुई जहां गंदगी थी। राज्य के सुरक्षा सचिवालय ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि दो विमान तब टकरा गए जब एक उड़ान भर रहा था और दूसरा उतर रहा था। दोनों हल्के विमान थे।
टक्कर के बाद दोनों विमानों में आग लग गई।
सरकारी एजेंसी ने बताया कि दुर्घटना में सभी पांच यात्रियों की मौत हो गई।
राज्य के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।
एपी सुरभि सिम्मी सिम्मी 2609 0820 मैक्सिकोसिटी (एपी)