कारोबार

सिपेट में गेल द्वारा कौशल प्रशिक्षण का समापन समारोह
26-Sep-2023 2:13 PM
सिपेट में गेल द्वारा कौशल प्रशिक्षण का समापन समारोह

ऱायपुर, 26 सितंबर। केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), रायपुर में गेल (इंडिया) लिमिटेड, नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है।  इसी तारतम्य में सिपेट, रायपुर में 06 माह का प्लास्टिक्स प्रोडक्ट मेनुफेक्चुरिंग ऑपरेटर कोर्स का समापन समारोह दिनांक 22.09.2023 को आयोजित किया गया।

समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ-साथ शत प्रतिशत रोजगार प्रदान करते हुए मेसर्स सतीस इंजेक्टो प्लास्ट प्रा. लिमिटेड, पुणे, मेसर्स मुचुअल ऑटोमोटिव लिमिटेड, पुणे एवं मेसर्स ताकाहाटा प्रिसिजन इंडिया प्रा. लिमिटेड, निमराना, राजस्थान में रू. 2.00 लाख से लेकर रू. 2.50 लाख तक के सालाना पैकेज के नियोजन के प्रस्ताव पत्र प्रदान किये गये।

कार्यक्रम श्री रूपेश कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (उत्पाद एवं विपणन), गेल (इंडिया) लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल, मध्य प्रदेश के विशिष्ट आतिथ्य एवं डॉ. आलोक साहू, निदेशक एवं प्रमुख, सिपेट, रायपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।  मुख्य अतिथि श्री रूपेश कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सिपेट ने गेल (इंडिया) लिमिटेड, नई दिल्ली के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण देते रोजगार की अवसर प्रदान कर रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के बेरोजगार युवा ने 06 माह कौशल प्राप्त कर देश के विभिन्न उद्योगों में रोजगार प्रदान कर अपना कैरियर संवार रहे है। 

साथ ही यह अनुरोध किया गया कि सिपेट में भविष्य में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों मंर प्रशिक्षणार्थी अधिक से अधिक संख्या में अपने आस-पास के युवा साथियों को जागरूक एवं प्रेरित कर उनके जीवन में रोजगार की अवसर प्रदान करने में सहयोग करें। श्री सिंह जी ने भविष्य में संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों में पूर्ण सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता भी जाहिर की। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री रूपेश कुमार सिंह एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. आलोक साहू द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news