कारोबार

हृदय स्वास्थ्य समर्थन और जागरूकता के लिए एनएच एमएमआई द्वारा वॉकाथन का आयोजन
26-Sep-2023 2:15 PM
हृदय स्वास्थ्य समर्थन और जागरूकता के लिए एनएच एमएमआई द्वारा वॉकाथन का आयोजन

रायपुर, 26 सितंबर । नारायणा हैल्थ, रायपुर का एक प्रमुख अस्पताल है, जिसने एनएच वॉकाथन के मध्यम से हृदय स्वास्थ में फिजिकल एक्टिविटी के महत्व पर ध्यान खींचा। पिछले 12 सालों से इस कार्यक्रम का उद्देश्य है हृदय स्वास्थ्य बनाए रखने में शारीरिक गतिविधि की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना।

एनएच वॉकाथन, जो 24 सितंबर 2023 को आयोजित हुआ, इसमें शहर भर से लोगों ने उत्साह के साथ मिलकर हृदय-स्वास्थ्यपूर्ण जीवनशैली को प्रमोट करने के लिए भाग लिया। इस कार्यक्रम ने 1000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ एक लक्ष्य के लिए पैदल चलने में अद्वितीय सफलता प्राप्त कि।

नारायणा हैल्थ, रायपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर, श्री तपानी घोष, के साथ श्री रवी भगत (डीजीएम- मार्केटिंग), डॉ अक्षय किलेदार (एमएस) और नारायणा हैल्थ, रायपुर की पूरी टीम ने इस अवसर को पूरी निष्ठा के साथ सफल बनाया।

श्री तपानी घोष, प्रतिभागियों से बात करते समय, हृदय रोगों को रोकने में नियमित शारीरिक गतिविधि की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, एनएच वॉकाथन हमारे हृदय स्वास्थ्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इसे देखकर दिल खुश हो जाता है कि इतने सारे लोग अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए एक साथ आए हैं।

इस कार्यक्रम में नारायणा हैल्थ, रायपुर के डॉक्टर्स की भी सक्रिय भागीदारी देखी गई, जो हृदय स्वास्थ्य के संदेश को फैलाने के लिए हाथ मिलाए। डॉ एस. एस. पधी, डॉ सुनील गौणयाल, डॉ पीके हरिकुमार, डॉ किंजल बक्शी, डॉ स्नेहिल गोस्वामी, डॉ सुमित गुप्ता, डॉ प्रशांत मधारिया, डॉ राकेश चंद, डॉ धर्मेश लाड, और अन्य कई डॉक्टर्स ने इस कार्यकर्म में भाग लिया। उनकी मौजूदगी ने हृदय रोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में डॉक्टरों के समर्थन की महत्वपूर्णता का प्रमाण दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news