कारोबार

रायपुर, 26 सितंबर। देश के सबसे बडे व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के द्वारा रायपुर के लगभग 100 से अधिक व्यापारी संगठनों के साथ व्यापारियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
कैट ने बताया कि आज कैट के प्रदेश कार्यालय में युवा कैट द्वारा स्वस्थ व्यापारी - स्वस्थ व्यापार के तहत नि:शुक्ल विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया। जिसमे 500 से अधिक व्यापारियों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। इस विशाल स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी जी के द्वारा किया गया।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि कैट समय- समय पर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करती आ रही है। इसी कडी में आज कैट द्वारा विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। आज के भाग दौड जिन्दगी में व्यापारियो के पास पर्याप्त समय नहीं होनें के कारण अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते है।
कैट ने व्यापारियों के लिए स्वस्थ व्यापारी - स्वास्थ व्यापार का एक अभियान चलाकर स्वास्थ शिविर लगाया जिसमें शहर के व्यापारियों अपने स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर में भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। स्वास्थ्य शिविर में शहर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने अपनी अपनी सेवांए दी।