कारोबार

प्रवीण ऋषि द्वारा ध्यान व मार्गदर्शन का लाभ लेने कैंसर मरीजों की संजीवनी रायपुर में जुटी भीड़
26-Sep-2023 2:17 PM
प्रवीण ऋषि द्वारा ध्यान व मार्गदर्शन का लाभ लेने कैंसर मरीजों की संजीवनी रायपुर में जुटी भीड़

रायपुर, 26 सितंबर। संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन एवं पॉजिटिवहेल्थ जोन ने परमपूज्य श्री प्रवीणऋषि जी म. सा. द्वारा कैंसर और अन्य बीमारियों की हीलिंग हेतु सोमवार 25 सितंबर को ध्यान और मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में परमपूज्य श्री प्रवीणऋषि जी म. सा. द्वारा मेडिटेशन के द्वारा कैंसर और अन्य बीमारियों में चिकित्सीय लाभ प्राप्ति में मार्गदर्शन किया गया। 

डॉ यूसुफमेमन ने बताया की ध्यान चिंता, अवसाद और दर्द को कम करने में मदद कर सकता है और कुछ कैंसर रोगियों के लिए, ध्यान का उपयोग मानक चिकित्सा उपचार के साथ किया जाता है, तो यह चिंता, तनाव, थकान को दूर करने और नींद और मनोदशा में सुधार करने में मदद कर सकता है। इस कार्यक्रम में जनता ने श्री प्रवीणऋषि जी के मार्गदर्शन का उत्साह दिखाया और जोर-शोर से हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में परमपूज्य श्री प्रवीणऋषि जी ने ध्यान के माध्यम से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में विभिन्न लाभों के बारे में जानकारी दी और लोगों को स्वस्थ तनावमुक्त जीवन की ओर प्रोत्साहित किया। 

कार्यक्रम के दौरान इच्छुक नागरिकों को जीडीवीबायोवेल स्कैन और वेद पल्स की स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध की गई। डॉ यूसुफमेमन, डॉ अर्पण चतुर्मोहता एवं डॉ अनिल गुप्ता ने बताया की जीडीवीबायोवेल स्कैन मानव शरीर की ऊर्जावान कार्यप्रणाली की सबसे एडवांस्ड पद्धति का उपयोग करके हॉलिस्टिक स्वास्थ्य जांच का समर्थन करता है, और वेद पल्स नाड़ी दोषों का निदान और निर्धारण करने के लिए एक स्वास्थ्य स्कैन है, जो शरीर की जैव ऊर्जा को ठीक करने में मदद करता है। 

डॉ अर्पण, डॉ यूसुफमेमन, एवं डॉ अनिल गुप्ता ने बताया की यदि आपको या आपके किसी प्रियजन को जांच में कैंसर का पता चला है, तो आप स्वयं जानते हैं कि यह अनुभव कितना तनावपूर्ण है। निदान से चिंता और निराशा की भावनाएँ बढ़ सकती हैं जो की आपके स्वास्थ्य को और हानि पहुंचा सकता है। आपके स्वास्थ्य की अनिश्चितता और उपचार के साइडइफैक्टअक्सरतनावपूर्ण होते हैं। आपको सोने में परेशानी हो सकती है और शारीरिक दर्द का अनुभव हो सकता है। योग और ध्यान इस तरह की कैंसर संबंधी चुनौतियों से निपटने के दौरान राहत पाने के लिए एक जाना माना तरीका है।
 


अन्य पोस्ट