कारोबार

रायपुर, 26 सितंबर। माहेश्वरी महिला समिति, गोपाल मंदिर द्वारा दिनांक 23 सितंबर को राधा अष्टमी के उपलक्ष में भजन संध्या का आयोजन गोपाल मंदिर सदर बाजार में किया गया। जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने भजनों का भरपुर आनंद लिया। भजनों के बाद सभी ने प्रसादी का भी आनंद लिया।
भजन श्रीमती रचना चांडक, श्रीमती वंदना चांडक, श्रीमति श्रुति मुंदड़ा, श्रीमती राधिका बागड़ी, श्रीमती कल्पना नत्थनी द्वारा अपनी मधुर आवाज में गाया गया। उनके मधुर भजनों से सभी लोग राधेमय हो गए। भजन व नृत्य के द्वारा पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
इस कार्यक्रम में अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महिला समिति की महामंत्रानी श्रीमती ज्योति राठी, नंदा भट्टर, अध्यक्ष श्रीमती प्रगति कोठारी, सचिव श्रीमती कल्पना राठी, शशी बागड़ी, नीता लखोटिया, भावना मरदा, नीना राठी, शशि शारडा, रमा मल्ल, माधुरिका नत्थानी, सुनीता लड्ढा, संगीता चांडक, ज्योति शारदा, शशि मोहता, उषा सारडा, शकुंन डागा, सोनबाई सारडा आदि भूतपूर्व अध्यक्ष उपस्थित थी।