अंतरराष्ट्रीय

इराक़ के सरकारी मीडिया के अनुसार उत्तरी इराक़ में एक शादी समारोह में आग लगने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 150 लोग घायल हो गए.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ दूल्हा और दुल्हन भी पीड़ितों में शामिल हैं.
ये हादसा इराक़ के उत्तरी निनेवेह प्रांत के अल-हमदानिया ज़िले में मंगलवार देर शाम को हुआ.
आग लगने का कारण अब तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि पटाखे जलाने के बाद आग लगी.
इराक़ी समाचार एजेंसी नीना ने हादसे की तस्वीर शेयर की है जिसमें अग्निशामक दल के लोग आग से जूझते नज़र रहे हैं.सोशल मीडिया पर स्थानीय पत्रकारों ने इवेंट हॉल के जले हुए अवशेष की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
इराक़ के नागरिक सुरक्षा निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि इवेंट हॉल को बनाने में जिस तरह के सस्ते उत्पादों का इस्तेमाल किया गया था उससे आग तेज़ी से फैली.
एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी नीना से कहा- “अत्यधिक ज्वलनशील, कम लागत वाली निर्माण सामग्री के इस्तेमाल के कारण आग से हॉल के कुछ हिस्से कुछ ही मिनटों में ढह गए.”
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि ये हादसा स्थानीय समयानुसार लगभग रात 10:45 बजे हुआ, उस समय हॉल में सैकड़ों लोग शादी का जश्न मना रहे थे.
आधिकारिक बयानों के अनुसार, इराक़ी अधिकारियों ने घटनास्थल पर एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ़ भेजा.
इराक़ के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस घटना पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- " मैंने अधिकारियों से कहा है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रभावित लोगों को राहत देने की हर कोशिश करें.” (bbc.com/hindi)