ताजा खबर
मणिपुर में फिर से मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद, तीन दिन पहले ही हुई थी बहाल
27-Sep-2023 9:32 AM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
करीब पाँच महीने से हिंसा झेल रहे मणिपुर में एक बार फिर से मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है.
तीन मई को हिंसा शुरू होने के कुछ दिन बाद से बंद हुई मोबाइल इंटरनेट सेवा 23 सितंबर को ही बहाल हुई थी.
मणिपुर सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अगले पाँच दिनों तक ये प्रतिबंध लागू रहेगा.
आदेश में कहा गया है कि इंटरनेट पर रोक एक अक्टूबर की शाम 7 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. समयावधि पूरे होने से 24 घंटे पहले स्थिति की समीक्षा की जाएगी और आगे इसके बाद निर्णय लिया जाएगा.
इसमें कहा गया है कि व्हाट्सऐप, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि के ज़रिए कई अफ़वाहें उड़ाई जा रही हैं, जिससे किसी की जान जा सकती है और निजी-सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंच सकता है या राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे