ताजा खबर

14 हजार पदों वाली भर्ती के 15 सौ अभी भटक रहे, इंद्रावती भवन पहुंचे
27-Sep-2023 11:17 AM
14 हजार पदों वाली भर्ती के 15 सौ अभी भटक रहे, इंद्रावती भवन पहुंचे

रायपुर, 27 सितंबर। पांच वर्ष पूर्व 14580 पदों पर भर्ती वाले सैंकड़ों पात्र शिक्षक अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं।हाल ही में शिक्षक भर्ती 2019 के विषय में डीपीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि 14580 विज्ञापित पदों में 10834 पदों पर नियुक्ति दी जा चुकी है। और 3190 पद बैकलाग नई भर्ती में जोड़ने की बात कही गयी है।ऐसे में 556 पद अभी भी भरना बाकी हैं। जिनका हिसाब आज तक कहीं पर भी उल्लेख नहीं किया गया हैं। ऐसे में 556 पदों पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का दावा करना लाजमी  है क्योंकि वे सत्यापन कराकर पात्रता की प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर चुके हैं। जिसमें लगभग 1500 अभ्यर्थी हैं।

कोई भी नियुक्ति सूची की पात्र-अपात्र सूची व पदस्थापना सूची पोर्टल पर जानकारी जारी नहीं किया गया। रिज्वाईन तथा नाॅट ज्वाइन की जानकारी भी  नहीं दी गई। 10 से 12 अगस्त 2022 रायपुर सत्यापन में रिक्त पदों के अनुसार प्रोविजनल सर्टिफिकेट में अनुपात का स्पष्ट नहीं करना जबकि मई 2022 रायपुर सत्यापन में रिक्त पदों के अनुसार सहायक शिक्षक को दो गुना व शिक्षक को चार गुना अनुपात में आमंत्रित किया गया था , जिसमें भी पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हुई हैं।  जिला आबंटन सूची जारी करने के पश्चात जिला सत्यापन के दिन ही लगभग 60 अभ्यर्थियों का नाम काट दिया जाना, कारण पूछने पर कोई भी सटीक जवाब नहीं दिया जाना। शिक्षक भर्ती 2019 की प्रक्रिया कब तक अभ्यर्थियों को अधर में रखेगी आखिर कब तक रिक्त पदों को पूरा कर लिया जायेगा। आरटीआई में अलग डाटा और लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अलग डाटा देना व्याख्याताओं को जल्द ही नियुक्ति देने सहमति पत्र भराया जाना और 14-15 माह तक आश्वासन देकर इंतजार कराना। भर्ती समाप्ति की घोषणा करने से पहले व कोई विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किये ही रिक्त पदों को नयी भर्ती में बैकलाग जोड़ा जाना। क्या कह रहे अभ्यर्थी हम इनकी सभी साजिशों को समझते हैं खुद को बचाने कुछ भी नोटिफिकेशन जारी कर रहे हैं, हम पात्र अभ्यर्थी प्रोविजनल लेटर लेकर भी 15-16 माह तक नियुक्ति नही मिलने पर खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news