ताजा खबर

रायपुर, 27 सितंबर। भाजपा की जशपुर से निकली परिवर्तन यात्रा में शामिल होने भोजपुरी एक्टर और सांसद मनोज तिवारी रायपुर पहुंचे । भाजपा नेताओं के साथ उत्तर भारतीय समाज के लोगों ने एयरपोर्ट में बाजे गाजे के साथ उनका स्वागत किया गया। मीडिया से चर्चा मेंं तिवारी ने कांग्रेस औरवबघेल सरकार पर निशाना साधा है।तिवारी ने कहा कि हर तरफ से ये वाइब्रेशन आने लगा हैं. छत्तीसगढ़ में प्रशासन भ्रष्टाचार है, उसके खिलाफ हम खड़े हो रहे हैं। बीजेपी की सरकार आए प्रयास करेंगे।पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की कार्यशैली का जो फल है वो छत्तीसगढ़ को मिले। बीजेपी की एमपी और छत्तीसगढ़ में दूसरी सूची को लेकर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सांसद अगर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं तो ये तो हम गंभीरता से ले रहे हैं।अगर वो सोच रहे कि चुनाव को हम गंभीरता से नहीं ले रहे तो ये उनकी रणनीति है वे किस बात पर जीतेंगे ये बड़ी बात।इनकी गठबंधन पार्टियां सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करती है।सनातन धर्म को नष्ट करने की भावना रखेंगे तो मुझे नहीं लगता कि किसी भी राज्य में ये आगे रह पाएंगे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 75+ सीट का टारगेट को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की बची-खुची किसी तरह छत्तीसगढ़ में जो इज्जत बची हुई थी।राजस्थान में जो इनका करम है उसे आधार पर वह भी चला जाएगा।