ताजा खबर

-जाह्नवी मूले
एशियन गेम्स में सिफ़त कौर ने 50 मीटर राइफ़ल शूटिंग में गोल्ड जीता है.
21 साल की सिफ़त कौर पंजाब के फरीदकोट से आती हैं.
उन्होंने मार्च 2023 में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप मुकाबले में 50 मीटर शूटिंग में ब्रॉन्ज जीता था.
उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीते है.
सिफ़त ने साल 2022 में जर्मनी में आयोजित जूनियर आईएसएसएफ की 50 मीटर राइफल प्रतियोगिता में भी दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्च सहित पांच मोडल जीते थे.
बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा था, "जैसे-जैसे मैंने मेडल जीतना शुरू किया, खेल के प्रति मेरा ध्यान और समर्पण कई गुना बढ़ता गया."
“मेरे ज़िले में केवल एक शूटिंग रेंज थी, मैं कुछ कारणों से वहां अभ्यास नहीं कर पा रही थी इसलिए मेरे पिता ने हमारे घर पर एक शूटिंग रेंज बनाई. हालाँकि यह काफी महंगा था लेकिन मेरे पिता ने मुझे कभी ना नहीं कहा.” (bbc.com/hindi)